IKGPTU: पी.टी.यू के कुलपति डॉ. मित्तल ने “पाईटेक्स 2023” के प्रयासों को सराहा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो “”पाईटेक्स 2023” राज्य के विकास, व्यापार एवं मिसाली कार्यों का अनूठा मेल है। ऐसे उत्सव न केवल प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि बेहतर कार्यों का आदान-प्रदान करने के अवसर भी देते हैं। इसके साथ ही एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स को भी उनके स्टूडेंट्स के प्रयासों को अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के अवसर मिलते हैं।

VC Dr Mittal interacting with students at Stall
VC Dr Mittal interacting with students at Stall

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

यह विचार आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के कुलपति डॉ.सुशील मित्तल के हैं। डॉ. मित्तल शुक्रवार को अमृतसर में शुरू हुए पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो के विजिट को पहुंचे थे। उन्होंने ट्रेड एक्सपो के आयोजन मंडल से विभिन्न प्रस्तुतियों की जानकारी हासिल की तथा यूनिवर्सिटी के अमृतसर कैम्पस की टीम की तरफ से एक्पो में लगाए गए स्टाल का भी उद्धघाटन किया। पंजाब टूरिज्म विभाग की प्रमुख सचिव राखी गुप्ता भंडारी, आई.ए.एस भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

एक्सपो 7 दिसंबर को हुआ शुरू

यह एक्सपो 07 दिसंबर को अमृतसर में शुरू हुआ है, जो कि 11 दिसंबर तक जारी रहेगा। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ.एस.के.मिश्रा ने इस ट्रेड एक्सपो को विद्यार्थियों के लिए बेहतर प्लेटफार्म मानते हुए विशेष तौर पर इसमें भागीदारी की पहल की है। ट्रेड एक्सपो में पहुँचने पर आई.के.जी पी.टी.यू की टीम में डिप्टी रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा ने उनका स्वागत किया। सौरभ शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी टीम ने यहाँ अपने स्टार्टअप वेंचर की प्रदर्शनी लगाई है, जिनमें जेगरी, पूजा पुरोहित एप, इम्मुनो इत्यादि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

यूनिवर्सिटी यहाँ अपने इनक्यूबेशन सेंटर के बारे में विजिटर्स को जानकारी दे रही है। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के विचारों को व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य संस्थाओं में विकसित करने के लिए बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना भी की है। इस दौरान कुलपति डॉ मित्तल एवं पर्यटन-सांस्कृतिक मामलों की प्रमुख सचिव राखी भंडार, आई ए एस, ने एक बैठक भी की, जिसमें यूनिवर्सिटी के अकादमिक कार्यों का ऐसे ट्रेड फेयर से सबंध स्थापित करने पर बात हुई।

राज्य में पर्यटन को सुविधाजनक बनाने के लिए आईकेजीपीटीयू तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के बीच संभावित सहयोग पर भी चर्चा की गई। बैठक में विभाग में अतिरिक्त निदेशक राकेश पोपली भी उपस्थित रहे। इस बीच उन्होंने यूनिवर्सिटी स्टाल का भी भ्रमण किया, यूनिवर्सिटी के स्टाल पर हजारों विजिटर्स प्रतिदिन पहुँच रहे हैं।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *