डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: अगर आप भी होटल के मालिक बनना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। दरसअल GGR Club and Resort आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। जिसमें आप सिर्फ 5 लाख रुपए में होटल के मालिक बन सकते है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उत्तर भारत में होटल व्यवसाय के एक्सपर्ट सिमरदीप सिंह ने बताया कि GGR Club and Resort जालंधर में आपके लिए एक प्लान लेकर आया है, जिसमें आप 5 लाख रुपए देकर क्लब की मेम्बरशिप हासिल कर सकते है। अगर आप भी यह मेम्बरशिप हासिल करना चाहते है तो आपको थोड़ा जल्दी करना होगा।
पहले 1000 मेंबर्स को सारी सहूलतें मिलेगी
सिमरदीप सिंह ने कहा कि मेम्बरशिप लेने वाले पहले 1000 मेंबर्स को इसमें काफी सारी सहूलतें मिलेगी। जिसमें आपको 3 साल के लिए होटल रूम, इसके साथ ही Banquet जिसमें आप अपने घर का किसी भी तरह का कोई भी फक्शन मुफ्त में कर सकते है।
इसके साथ ही 3 साल पूरे होने पर मेम्बरशिप ट्रांसफर करने पर आपको मिलेगा 25% से 50% का कमीशन और इतना ही नई मेम्बरशिप ट्रांसफर करने के बाद मिलेगा। आपको Resort Facility इस्तेमाल करने पर मिलेगा 50% का डिस्काउंट।
क्लब 20 एकड़ की जमीन में है
सिमरदीप सिंह ने कहा कि यह क्लब 20 एकड़ की जमीन में है। जिसमें होटल, Banquets, Cycling Track, Badminton Court, Lawn Tennis Court, Swimming Pool, Horse-Riding, Go Karting और 2 Helipads है। इस मेम्बरशिप प्लान के द्वारा आप 5 लाख में होटल के मालिक बन सकते है।
ALISSA RESORTS, SPA &VILLA मेगा प्रोजेक्ट
सिमरदीप सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट Super Luxury और Air-Conditioned Villas है। जिसमें 5 स्टार सुविधा शामिल है। इसके साथ ही Water Body, Underwater Bar Counters, Open-Air Barbeque Counter और Decks के साथ 20,000 sq ft के Swimming Pool की सुविधा है।
Luxury Branded Hotel में 70 से 100 5-Star Rooms, Water Body के सामने 400 सीट रेस्टोरेंट जिसमे है Bar और Dance Floor, 24 Luxury Multi-Bedroom Cottages या Tents और Swimming Pools और साथ ही Lawns की सुविधा है।
सुपर Wellness Centre है
इसके साथ ही एक सुपर Wellness Centre है जिसमे Spa, Sauna Bath, Steam Bath, Turkish Bath, अलग Swimming pool जैसी सुविधाएं शामिल है। Lawns, Landscaping, Gardens, Cycling/Skate-Boarding Track & Jogging Track करने के लिए खुली जगह है।
सिमरदीप के मुताबिक Lawn tennis, Basketball, Badminton, Cricket, Go Karting, Billiards, Horse Riding और बच्चों के खेलने के लिए बनाए गए है। बेहतरीन Outdoor Gaming Areas यहां मौजूद है।
महिलाओं और पुरुषों के अलग स्वीमिंग पूल
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग सेक्शन वाले swimming pool और water Games की सुविधाएं है। साथ ही 250 मेहमानों की Capacity वाले 10 Food-Courts साथ ही 50k sq ft के Indoor और Lawn एरिया वाले तीन Banquet की सुविधाएं भी शामिल है। यहां आपको पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
सिमरदीप सिंह के मुताबिक यह ऑफर बहुत ही लिमिटेड है और अगर आप भी यह ऑफर खरीदना चाहते है तो आप +91 99888 24321, 6284000628, 6239000623, 6239333623 इन नंबर्स पर कॉल कर सकते है।