डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब से आए दिन लूटपाट और चोरी के मामले सामने आते रहते है। चोर और लूटेरे बिना किसी के डर से ऐसी वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। अब चोरों द्वारा धार्मिक स्थानों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ऐसा ही एक मामला अब पंजाब के तरनतारन से सामने आ रहा है। यहाँ चोरों ने गुरद्वारा को भी बख्शा और वहां से चोरी कर ली। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों द्वारा तरनतारन के गांव नौशेरा पनवां स्थित गुरुद्वारा बाबा हिसोआणा साहिब शहीद स्थान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने गुरुद्वारा में रखी गोलक ही चुरा ली गई है। CCTV में देखा जा रहा है कि वहां मुंह ढके 4 से 5 चोर अंदर घुसे और उन्होंने वहां रखी गोलक चुरा ली। यह सारी घटना CCTV में कैद हो गई है। वहीं इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV के आधार पर चोरों की जांच शुरू कर दी है।