डेली संवाद, जालंधर। Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आज जालंधर से सीधे ब्यास पहुंचे। मोहन भागवत ब्यास में राधास्वामी डेरे गए। जहां वह डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले। इसके बाद मोहन भागवत अमृतसर के श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में मत्था टेकेंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जालंधर स्थित विद्याधाम में अखिल भारतीय टोली के साथ बैठक की। जिसमें सबसे अहम चुनावी मुद्दा था और उस पर सबका विचार लिया। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में उन्होंने पंजाब के चुनावी समीकरणों पर चर्चा की। जिससे आने वाले समय में पंजाब में आरएसएस और बीजेपी को फायदा मिल सके।
भाजपा के किसी नेता को नहीं बुलाया
हालांकि अभी तक मोहन भागवत पंजाब के भाजपा के किसी भी बड़े नेता से नहीं मिले हैं। आपको बता दें कि RSS चीफ मोहन भागवत मंगलवार देर रात से ही 3 दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं। अभी तक भागवत की मीटिंग में पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
इस बैठक में पंजाब के हर एक एरिया के चुनावी समीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जालंधर में RSS का काफी प्रभाव है, क्योंकि यहां पर RSS के कई सक्रिय नेता हैं जोकि अपने अपने एरिया में अच्छी पैठ रखते हैं। मोहन भागवत ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्य़कर्ताओं से फीड बैक हासिल की।