Jalandhar News: युवा वर्ग अपनी प्रतिभा का सदुपयोग रोजगार मांगने की बजाए रोजगार प्रदाता बनने में करे- अमरदीप शेरगिल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लघु उद्योग भारती महिला प्रकोष्ठ पंजाब की महासचिव सीमा धूमल के मार्गदर्शन में जालन्धर केन्द्रीय की अध्यक्षा अमरदीप शेरगिल द्वारा गुरपूर्व के उपलक्ष्य में एक पहल करते हुए युवा श्रमवीरो का सम्मान किया गया। स्थानीय अमोरे सिल्क में कार्यरत परंपरागत लोकलुभावन व आधुनिक परिपेक्ष के अनुरूप कपड़ो की फेशनेबल सिलाई, कढ़ाई, मार्केटिंग का कार्य करने वाले कारीगरों का विशेष सम्मान किया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

समारोह संयोजन में आरती सचदेवा (महासचिव), जालन्धर उत्तरी की सह संयोजिका पल्लवी ठाकुर, उद्यमी सरबजीत सिंह व अन्य गणमान्य ने सक्रिय योगदान दिया। अमरदीप शेरगिल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग अपनी प्रतिभा का सदुपयोग रोजगार मांगने की बजाए रोजगारप्रदाता बनने में करे। वर्तमान में महिलाए हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने साबित कर दिया है कि कार्यकुशलता, मेहनत और बुद्धिमत्ता में वे पुरुषों से कम नहीं हैं, बशर्ते उन्हें उचित अवसर दिया जाए।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

महिला उद्यमियों में त्वरित निर्णय क्षमता, उद्यम विशेष में सार्थक व नियंत्रित प्रयास उनकी सफलता की परिचायक बनती है। ऐसी महिलाएं अपने और दूसरों के लिए नए रोजगारपरक अवसर के साथ साथ अपने परिवार, समाज को प्रबंधन, संगठनों और व्यावसायिक समस्याओं के लिए अलग-अलग समाधान भी प्रदान करती हैं।

जालन्धर उत्तरी की सह संयोजिका पल्लवी ठाकुर ने आधुनिक परिपेक्ष में नारी शक्ति के लिए उपलब्ध स्वरोजगार, उद्योग सृजन में केंद्र, प्रदेश की स्वाबलंबी योजनाओं उनके क्रियान्वयन में लघु उद्योग भारती द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्यो की भी विस्तृत चर्चा की। सामूहिक अल्पाहार से समारोह सम्पन्न हुआ।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें

Neetu Shatran Wala | नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम। Daily Samvad



728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar