डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में कमिश्नर की कुर्सी खाली होने से शहर में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण की बाढ़ आ गई है। हैरानी तो यह है कि घास मंडी के पास अवैध रूप से मार्केट बनाई जा रही है। अवैध रूप से मार्केट बनाने वाले को न तो विधायक का डर है और न ही सांसद का।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
जालंधर के सांसद बस्तियात इलाके से हैं, वेस्ट हलके के विधायक भी बस्तियात इलाके के हैं। वहीं, सत्ताधारी AAP नेता के दफ्तर के बिल्कुल पास अवैध रूप से मार्केट बनाई जा रही है। अवैध रूप से बनाई जा रही इस मार्केट में करीब 20 दुकानें काटी गई हैं, जिसका निर्माण तेजी के साथ शुरू है।
पुरानी फैक्ट्री को ढहाकर दुकानें काटी
जिस जगह पर अवैध मार्केट बनाई जा रही है, वहां पहले फैक्ट्री हुआ करती थी। घास मंडी के पास पुरानी फैक्ट्री को ढहाकर दुकानें बनाई जा रही है। इसकी शिकायत भी नगर निगम के अधिकारियों से कई गई है, लेकिन कमिश्नर न होने से बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की मौज लग गई है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्र बता रहे हैं कि इस अवैध मार्केट को निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अफसर की सांठगांठ से काटी जा रही है। जिससे इस पर अभी तक कोई कार्ऱवाई नहीं हुई है। जानकार बताते हैं कि अवैध रूप से मार्केट काट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






