Punjab News: ‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे दवार’ शुरू, अब घर पर मिलेगी 43 नागरिक सेवाएं

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लोगों को प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लोगों को उनके दरवाजे पर 43 नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार’ योजना की शुरूआत की।

ये सुविधाएं मिलेंगी

इन सेवाओं में जन्म/एन.ए.सी सर्टीफिकेट, जन्म सर्टीफिकेट में नाम जोड़ना, मृत्यु सर्टीफिकेट की कापियां, जन्म सर्टीफिकेट में एंट्री में शोध, मृत्यु/एन.ए.सी. सर्टीफिकेट जारी करना, जन्म सर्टीफिकेट की कई कापियां, जन्म सर्टीफिकेट का देर से रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट देर से रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट (स्वास्थ्य) में संशोधन।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

आय सर्टीफिकेट, हलफीया बयान वैरीफाई करना ,माल रिकार्ड की जांच, रजिस्टर्ड और गैर रजिस्टर्ड दस्तावेजों की प्रमाणित कापियां (नकल प्रदान करना),भार मुक्त सर्टीफिकेट , गिरवीनामे की इक्विटी एंट्री, फर्द तैयार करना, दस्तावेज़ों के काउंटर साईन, मुआवजे संबंधी बांड, बार्डर एरिया सर्टीफिकेट।

पिछड़ा क्षेत्र सर्टीफिकेट, जमीन की हदबंदी, एन.आर.आई. दस्तावेजों के काउंटर साईन, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट और तटीय क्षेत्र सर्टीफिकेट (माल), लाभपात्रियों के बच्चों को वजीफा, निर्माण श्रमिक रजिस्ट्रेशन और निर्माण मजदूर (श्रम) रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण, रिहायश सर्टीफिकेट (कार्मिक)।

इन सुविधाओं को हासिल कर सकेंगे

अनुसूचित जाति सर्टीफिकेट और बी.सी. सर्टीफिकेट,जनरल जाति सर्टीफिकेट, अन्य पिछड़ा वर्ग सर्टीफिकेट (ओबीसी), आय और संपत्ति सर्टीफिकेट (ई.डब्ल्यू.एस.) और शगुन योजना (मामले की मंजूरी के लिए) (सामाजिक न्याय), वृद्धावस्था पेंशन, विधवा / निराश्रित नागरिकों को पेंशन, दिव्यांग नागरिकों को पेंशन।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यू.डी.आई.डी आश्रित बच्चों के लिए कार्ड और पेंशन (सामाजिक सुरक्षा), बिजली बिल का भुगतान (पावर), विवाह का रजिस्ट्रेशन (अनिवार्य), विवाह का रजिस्ट्रेशन (आनंद) (घर) और ग्रामीण क्षेत्र का सर्टीफिकेट (ग्रामीण) के लिए आवेदन शामिल है।

डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की गई

‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार’ योजना के तहत सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की गई है, जो सरकार से नागरिकों तक निर्बाध सेवाएं प्रदान करेगी। यह पहल राज्य के नागरिकों को सभी 43 महत्वपूर्ण जी2सी सेवाएं – जैसे जन्म और मृत्यु सर्टीफिकेट, आय, रिहायश, जाति, पेंशन, बिजली बिल भुगतान और अन्य सेवाएं राज्य के नागरिक एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर 1076 पर काल करके और अपनी सुविधानुसार पूर्व-नियुक्ति निर्धारित करके इन सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

नागरिकों को सेवा प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों, निर्धारित शुल्क और अन्य आवश्यकताओं के बारे में सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही नागरिकों को आवश्यक दस्तावेजों की सूची और नियुक्ति की तारीख/समय के बारे में एक एस.एम.एस. (मोबाइल संदेश) प्राप्त होगा।

कर्मचारी टैबलेट लेकर उनके घर/दफ्तर आएंगे

इसके बाद विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी टैबलेट लेकर उनके घर/दफ्तर आएंगे और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रसीद देगें। इस रसीद से अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते है। इस योजना से न केवल लोगों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि बिचौलियों की भूमिका भी खत्म होगी जिससे पारदर्शिता, दक्षता और नागरिक-केंद्रित शासन सुनिश्चित होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

नागरिक आज यानी 10 दिसंबर से दोनों सेवा केंद्रों और समर्पित हेल्पलाइन नंबर 1076 के माध्यम से डी.एस.डी. सेवाओं का लाभ उठा सकते है। यह योजना लोगों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने के राज्य सरकार के प्रयासों के तहत शुरू की गई है।

ताकि नागरिक अपने रोजाना के प्रशासकीय कार्यों को आसानी और उचित ढंग से पूरा कर सकें। इस दौरान मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस योजना से लाभ लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल सहायकों को भी हरी झंडी दी।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें

Neetu Shatran Wala | नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम। Daily Samvad
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
School Closed: राज्य में 23 मई से 30 जून तक छुट्टियां, जाने वजह Sikandar: दबंग सलमान की सिकंदर मूवी अब OTT पर मचाने वाली है धमाल, जाने कब होगी रिलीज? Punjab News: डीसी ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अधिकारियों में मचा हड़कंप Jalandhar News: जालंधर के मशहूर पकौड़े वाले के साथ हुआ बड़ा कांड, पुलिस ने दर्ज की FIR Fancy Number Auction: चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की हुई नीलामी, इस नंबर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड Holiday News: पंजाब में इस दिन छुट्टी का ऐलान, सरकार ने जारी किया आदेश Punjab Weather Update: पंजाब में जल्द गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी Petrol-Diesel Price: बुधवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग होगा प्राप्त, स्वास्थ्य का रखें ख्याल; जाने राशिफल Punjab News: पंजाब में शताब्दी समेत सभी ट्रेने लेट, जाने वजह