डेली संवाद, नई दिल्ली/दुबई/रायपुर (सूर्यप्रताप सिंह)। Mahadev Betting App: महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। Mahadev Betting App के सह संस्थापक रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पंजाब के एक कारोबारी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आपको बता दें कि रवि उप्पल समेत कईयों के खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कई आरोपियों ने देश छोड़ दिया, भारत सरकार ने इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई। भारत में वांटेड रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गिरफ्तार किया गया है।
भारतीय एजेंसियां यूएई के अधिकारियों के संपर्क में
भारत सरकार ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सहित कई अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया था। अवैध और गैरकानूनी ऐप्स बताते हुए इसको बैन कर दिया गया था। भारतीय एजेंसियां यूएई के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
पंजाब, चंडीगढ़ और जालंधर में जांच
रवि उप्पल की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस के अलावा कथित अवैध सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा की जा रही है। ईडी समेत महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस टीम पंजाब, चंडीगढ़ और जालंधर में इस केस से जुड़े लोगों के खिलाफ जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
संघीय जांच एजेंसी ने अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत के समक्ष उप्पल और इंटरनेट-आधारित प्लेटफॉर्म के एक अन्य प्रमोटर, सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग आरोप पत्र दायर किया था। बाद में ईडी के अनुरोध के आधार पर इंटरपोल द्वारा एक रेड नोटिस जारी किया गया था।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






