Parliament Security Breach: संसद में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे 2 युवक, सांसदों पर छोड़ी गैस, अफरा-तफरी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Parliament Security Breach: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में घुस गए। ये दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जब कूदे तो सांसदों को धुआं उठता दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। संसद पर आज आतंकी हमले की 22वीं बरसी है।

सदन की कार्यवाही स्थगित

जानकारी के मुताबिक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दो दर्शक सदन के भीतर कूद गए, जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूद गए और इधर-उधर भागने लगे।

युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था

कार्यवाही में मौजूद सांसदों के अनुसार दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। हालांकि सांसदों ने इन दोनों युवकों को पकड़ लिया और उन्हें सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, दो युवक दर्शक गैलरी से कूदे और उनके द्धारा कुछ फेंफा गया जिससे गैस निकल रही थी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और सासंदों ने उन्हें पकड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

चौधरी ने कहा यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हम उन लोगों की पुण्य तिथि मना रहे हैं, जिन्होंने 2001 में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *