डेली संवाद, जीरकपुर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर जीरकपुर से सामने आ रही है। खबर है कि जीरकपुर में मुठभेड़ हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीरकपुर के पीर मुछल्ला में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी है कि रिंदा और सोनी खत्री के खास गुरुओं से AGTF की मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में गैंगस्टर को गोली लगी है। इस दौरान एक मुलाजिम भी जख्मी हो गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
घायल हुए गैंगस्टर का नाम करणजीत सिंह बताया जा रहा है जोकि पंजाब के नवांशहर का रहने वाला बताया जा रहा हैं। करणजीत को 6 गोलियां लगी है। बता दे कि करणजीत सिंह फरवरी से अब तक 6 हत्याओं में वांछित था। पुलिस इन आरोपियों पर 3 से 4 दिन से नजर रख रही थी।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






