St Soldier News: सेंट सोल्जर में रैफल ड्रा के विजेताओं का सम्मान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा वार्षिक चैरिटी फेट में निकले गए रैफल ड्रा के विजेताओं को सन्मानित करने के लिए एक समरोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा द्वारा किया गया। उनके द्वारा इनाम जीतने वाले छात्रों न्यू डिफेन्स कॉलोनी के +2 क्लास के रोहित को आल्टो कार, नया नंगल स्कूल के पहली क्लास के एकनूर सिंह को एक्टिवा स्कूटर, हर्ष शर्मा को रेफ्रिजरेशन, प्राची वर्मा को अलमीरा दी गई।

इसके साथ ही सिमरन सैनी को एयर कूलर, कोमलप्रीत कौर को म्यूजिक सिस्टम, अभिषेकजोत को स्टीम आयरन आदि 150 ईनामों जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, एयर कंडीशनर, स्मार्ट वाच, कूलर, माइक्रोवेव ओवन, साइकिल आदि के साथ छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

चोपड़ा ने सभी को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभ कामनाऐं दी। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए सेंट सोल्जर का धन्यवाद किया। यह वार्षिक चैरिटी फेटे का आयोजन सेंट सोल्जर में कैंपस एनआईटी के पास किया गया था जिसमें लगभग 42,000 छात्रों और 2500 स्टाफ सदस्यों और छात्रों के माता-पिता ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हेल्दी बेबी शो, फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग, गिद्दा, भांगड़ा, कोरियोग्राफी, डांस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के क्रियाशील एवं अक्रियाशील मॉडल भी तैयार किए गए तथा उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बारे में बताया गया।

कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में पर्यावरण को बचाने, वेस्ट में से सर्वोत्तम आदि थीम पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र थी। इसके अलावा करीब 100 फूड स्टॉल, गेम्स स्टॉल और छोटे-बड़े झूले लगाए गए। विद्यार्थियों ने गिद्दा, भांगड़ा, नृत्य आदि प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *