डेली संवाद, कनाडा। Canada-India News: कनाडा सरकार लगातार भारतीयों को बड़ा झटका दे रही है। इसी को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा सरकार ने एक बार फिर वहां पढ़ रहे भारतीयों छात्रों को बड़ा झटका दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा सरकार ने यहां पोस्टग्रेजुएट वर्क परमिट बढ़ाने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्रों को वापस लौटना पड़ सकता है। बता दे कि इस समय कनाडा में करीब 14 लाख छात्र पोस्ट-ग्रेजुएट वर्क परमिट पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं अगर कनाडा सरकार सख्त कदम उठाती है तो उन्हें अगले साल अपने देश वापस जाना पड़ सकता है। बता दें कि जिन छात्रों का वर्क परमिट 1 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है, उनका वर्क परमिट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
ओपन वर्क परमिट के लिए कर सकते आवेदन
वहीं दूसरी तरफ जिन छात्रों का परमिट 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, वे अभी भी 18 महीने के विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बात की आईआरसीसी ने दी है कि पोस्ट ग्रेजुएट छात्र अभी भी ओपन वर्क परमिट के विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
आईआरसीसी का कहना है कि जिन छात्रों को 6 अप्रैल 2023 को वर्क परमिट दिया गया था, वे 31 दिसंबर से पहले ओपन वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग का यह भी अनुमान है कि 2023 में एक लाख 27 हजार स्नातकोत्तर वर्क परमिट समाप्त हो जाएंगे।