डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके में सत्ताधारी नेता के दफ्तर के पास में अवैध रूप से बनाई जा रही मार्केट पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर अवैध मार्केट का काम रुकवा दिया। साथ ही हिदायत दी है कि काम शुरू हुआ तो संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर के लिए लिखेंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
डेली संवाद ने पिछले दिनों खबर प्रकाशित की थी कि घासमंडी के पास एक सत्ताधारी नेता के दफ्तर के पास में पुरानी फैक्ट्री को गिराकर वहां 20 दुकानों की मार्केट अवैध रूप से बनाई जा रही है। इस अवैध मार्केट की शिकायत भी नगर निगम के कमिश्नर से की गई थी।
एटीपी सुषमा को कार्रवाई के आदेश
खबर प्रकाशित होने के बाद एमटीपी बलविंदर सिंह ने एटीपी सुषमा दुग्गल और इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद मौके पर पहुंची इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने मार्केट का काम रुकवा दिया। एमटीपी बलिंवदर सिंह ने कहा है कि एटीपी सुषमा दुग्गल से रिपोर्ट मांग कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
आपको बता दें कि वेस्ट हलके के घासमंडी में अवैध रूप से मार्केट बनाकर लोगों को दुकान बेची जा रही है। जबकि इस दुकान और मार्केट का न तो कोई नक्शा है और न ही कोई सीएलयू। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। एमटीपी बलविंदर सिंह ने लोगों से कहा है कि यह मार्केट अवैध है, इसमें दुकानें न खरीदें, नहीं तो डिच चलने पर सभी का नुकसान होगा।