डेली संवाद, बठिंडा। Accident News: अपनी शादी की शेरवानी लेकर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रही है कि इस युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद युवक शेरवानी लौटाकर घर लौट रहा था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई है। ये हादसा बठिंडा-मुक्तसर रोड पर हुआ। यह युवक मुक्तसर के कोटभाई का रहने वाला था। जिसकी पहचान सनमजीत सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
बता दे कि दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। सनमदीप की मौत की खबर का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। दुल्हन 2 दिन में ही विधवा हो गई। सनमदीप के घर से अभी शादी के टेंट तक नहीं उतरे थे।