डेली संवाद, नई दिल्ली/ओटावा। Canada India News: कनाडा में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में पहली बार भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah to Canada) ने खुलकर बोला है। अमित शाह ने कहा कि कनाडा सरकार झूठ बोल रही है। निज्जर की हत्या में भारत सरकार का कोई हाथ नहीं है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मीडिया को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि विदेश विभाग पहले ही इसे सिरे से नकार चुका है और यह भी कहा है कि वो वहां क्या कर रहे थे? जो वॉन्टेड है हमारे कानून में, वो वहां क्या कर रहा है… इसका जवाब देना है, हत्या… भारत की पॉलिसी नहीं है लेकिन इसका भी जवाब जरूरी है कि जो भारत में आतंकवाद में लिप्त गुनाहों में वॉन्टेड थे वो वहां क्या कर रहे थे?
कनाडा में क्या कर रहा था भारत का वांडेट आतंकी
अमित शाह बोले- आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू कहता है कि मैं भारत के प्लेन को उड़ा दूंगा और अमेरिका सरकार उसे ही बचा रही है? शाह ने कहा कि भारत ने कई बार आपत्ति दर्ज कराई है, यह डिप्लोमेटिक मामला है और भारत अपना पक्ष रख रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
भारत के खिलाफ कनाडा में साजिश
अमित शाह ने कहा कि न तो हम अपनी भूमि पर इस तरह किसी भी देश के खिलाफ षड्यंत्र होने देंगे और न आप होने दो, हमारी मदद करो। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर शाह ने साफ कहा कि इसका भारत से कोई लेना देना नहीं है।
निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ नहीं
अमित शाह ने कहा कि एक दिन पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता की हत्या में भारत सरकार के संभावित संबंध के बारे में सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने का मकसद उन्हें (भारत) ऐसी कार्रवाई को दोहराने से रोकना था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट ‘संभावित’ रूप से शामिल हैं। इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गई।
18 जून को हुई थी निज्जर की हत्या
ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को निज्जर की हत्या कर दी गई थी। भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोप को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया है।






