डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स के लर्नर्स तथा एक्सप्लोरर्स के लिए ‘बडिंग पोएट्स’ थीम के अंतर्गत अंग्रेज़ी कविता वाचन गतिविधि करवाई गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जिसका उद्देश्य बच्चों के मन से मंच-भय को दूर करना, उनकी आत्माभिव्यक्ति और उच्चारण कौशल को बढ़ाना था। उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे माई स्कूल, ट्रीस, टॉयस, स्कूल बस, रेनबो, टू लिटल हैंड्स, टेडी बियर, फिंगर फैमिली आदि पर विभिन्न प्रॉप्स का प्रयोग करते हुए तुकबंदी की।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
कविता-प्रस्तुति में बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। इस अवसर पर शर्मिला नाकरा ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंच पर आना और कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करना सहज नहीं है। यह छोटे बच्चों का आत्मविश्वास ही है जो उनको बड़े ही सहज अंदाज़ में कविता सुनाने के लिए प्रेरित करता है।