डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) की कार पर फायरिंग करने और पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम पर ट्रैवल एजैंट से पांच करोड़ रुफए की फिरौती मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जालंधर में बस स्टैंड के बाहर डेल्टा पार्किंग में ट्रैवल एजेंट की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई और मौके पर एक कागज का पर्चा छोड़ा था। इस कागज के पर्चे पर गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम लिखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर द्वारा 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पुलिस, सीआईए और आईबी के लोग जांच में जुटे हैं।

ट्रैवल एजैंट इंद्रजीत की कार पर फायरिंग
पुलिस के मुताबिक ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत सिंह का डेल्टा चैंबर के ग्राउंड फ्लोर पर इंद्रजीत कंसल्टैंट के नाम से दफ्तर है। इंद्रजीत सिंह ने पुलिस ने बताया कि जिस समय गाड़ी पर फायरिंग हुई वह दफ्तर में थे। फायर करने वाले युवक बाइक पर आए। इनमें 1 पगड़ीधारी युवक था। इससे पहले भी उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है।
पुलिस ने कार कब्जे में लिया
इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इंद्रजीत सिंह की कार में कब्जे में ले लिया। पुलिस समेत जांच टीम मौके पर जांच में जुटी है। पुलिस की अलग अलग टीम डेल्टा चैंबर में दफ्तर मालिकों समेत आसपास पार्किंग एरिया के लोगों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
उधर, पार्किंग में कार पर हुई फायरिंग के प्रत्यक्षदथियों के मुताबिक अचानक गोलीबारी शुरू हुई। कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश बस स्टैंड के नजदीक बने पुल से हाईवे की तरफ फरार हुए हैं। गोली चलाने वालों की तालाश में पुलिस बस स्टैंड के आस-पास के इलाकों में सर्च करवा रही है। कई होटलों और ढाबों के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।
जालंधर में फायरिंग के बाद सनसनी, देखें LIVE
मौके से पुलिस को मिले 2 खोल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाले बदमाशों ने कुल 5 फायर किए हैं। पुलिस को अभी तक 2 खोल बरामद हुए हैं। पुलिस इस मामले को अलग-अलग एंगलों से जांच रही है। शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को सील कर दिया गया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी है।






