डेली संवाद, वाराणसी। Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चौबेपुर के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन और जिले के आला अधिकारियों संग कार्यक्रम की रूपरेखा के आधार पर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वाराणसी आगमन के दौरान स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
जनता से भी करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री यहां महामंदिर के लोकार्पण के साथ ही जनता से संवाद भी करेंगे। इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन होगा। आयोजन में मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
बिना कमरों का सात मंजिला विशाल भवन
स्वर्वेद महामंदिर धाम बिना कमरों का सात मंजिला विशाल भवन है। बेहतरीन स्टोन मार्बल और अत्याधुनिक लाइटें इस महामंदिर की सुंदरता बढ़ाती हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस






