E-auction: पढ़ें महंगाई पर नियंत्रण के लिए ई-नीलामी के नियमों में क्या परिवर्तन किया गया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। E-auction: खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए निर्यात पर प्रतिबंध के अलावा कई उपायों को अमल में लाया जा रहा है। इसी के तहत भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा बाजार में अनाजों की उपलब्धता बढ़ाने एवं मुद्रास्फीति को कम करने के लिए ई-नीलामी के जरिए गेहूं एवं चावल को खुले बाजार में उतारा जा रहा है।

सरकार ने बोलीदाताओं को दी छूट

सरकार ने खरीदारी के नियमों में परिवर्तन करते हुए बोलीदाताओं को छूट दी है। अब कोई खरीदारी एक टन से दो हजार टन तक किसी भी मात्रा में चावल के लिए बोली लगा सकता है। अभी तक यह सीमा दस से एक हजार टन थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

अब तक 25 ई-नीलामी के जरिए खुला बाजार बिक्री योजना के तहत 48.12 लाख टन गेहूं बेचा गया है। हालांकि चावल के खरीदार कम मिले। इस योजना के तहत सिर्फ 1.91 लाख टन चावल ही बेचा जा सका है।

एफसीआई के पास गेहूं और चावल का पर्याप्त स्टाक

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की मांगों को पूरा करने के साथ-साथ बाजार में हस्तक्षेप के लिए एफसीआई के पास गेहूं और चावल का पर्याप्त स्टाक है। 15 दिसंबर को बफर स्टाक में केंद्रीय पूल में 364.65 लाख टन खाद्यान्न है। गेहूं 181.79 लाख टन एवं चावल 182.86 लाख टन। इसी तरह 2023-24 में अबतक 237.43 लाख टन चावल के बराबर धान की खरीदारी की जा चुकी है।

गेहूं उतारने की शुरुआत इस वर्ष 28 जून

खुले बाजार में गेहूं उतारने की शुरुआत इस वर्ष 28 जून से हुई है। चावल की बिक्री बढ़ाने के लिए अब तक दो बार नियमों में बदलाव किया गया है। सबसे पहले चावल की कीमतों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल से घटाकर 2,900 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

चालू वर्ष में भी समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद अभी तक 161.47 लाख टन तक पहुंच गई है। एफसीआई ने कहा कहा है कि केंद्रीय पूल वाला चावल उत्कृष्ट गुणवत्ता का है।

ई-नीलामी में शामिल होने के लिए आमंत्रित

खुले बाजार में उपलब्धता बढ़ाने के लिए व्यापारियों को ई-नीलामी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। खुले बाजार में ई-नीलामी के लिए 101.5 लाख टन गेहूं आवंटित किया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *