डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां अभी-अभी गोलीबारी हुई है। जानकारी के मुताबिक कपूरथला रोड पर स्थित मंड के पास एक गांव में पंजाब पुलिस के तथाकथित डीएसपी ने गोली चलाई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
मंड के गांव इब्राहिम बस्ती में गोली चलने से अफरातफरी मच गई। कहा जा रहा है कि डीएसपी ने गांव के ही डीड राइटर के बेटे पर गोली चलाई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
नशे में धुत एक डीएसपी ने फायरिंग की
आरोप है कि शराब के नशे में धुत एक डीएसपी ने फायरिंग कर दी। आरोप है कि डीएसपी ने दो गोलियां हवा में और दो गोलियां सीधी फायर कीं। फायरिंग करने वाला डीएसपी फिलहाल जालंधर पीएपी में तैनात है।
डीएसपी का विवाद युवक से कार पार्किंग को लेकर हुआ था। इसी पर गुस्साए डीएसपी ने गोलियां चलाई। घटना की सूचना पाकर शनिवार देर रात थाना मकसूदा की चौकी मंड पुलिस क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंच गई थी।
डीएसपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
देर रात डीएसपी करतारपुर बलबीर सिंह की देखरेख में उक्त डीएसपी को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मकसूदा के मंड स्थित गांव बस्ती इब्राहीम खां के रहने वाले गुरजोत सिंह ने बताया कि सरपंच भूपिंदर सिंह गिल के पास शनिवार देर रात पीएपी में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह आए हुए थे। दोनों गांव की एक पार्किंग के गेट के बाहर अपनी कार खड़ी कर शराब पी रहे थे।
कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
गुरजोत ने बताया कि वह अपनी कार खड़ी करने के लिए उक्त पार्किंग में गए थे। जब उसने कार साइड में करने को कहा तो इतने में डीएसपी तिलमिला उठे। इस पर डीएसपी ने मौके पर जमकर गाली-गलौज की।
जालंधर में बतौर डीड राइटर
जब विरोध किया गया तो उक्त डीएसपी ने अपना लाइसेंसी वेपन निकाल लिया। आरोप है कि डीएसपी ने पीड़ित पर दो सीधे फायर किए, मगर वह किसी तरह बच गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता जालंधर में बतौर डीड राइटर काम करते हैं।






