न्यूयॉर्क। America News: अमेरिका में पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक पंजाब के समाना का रहने वाला था। अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में सड़क दुर्घटना के दौरान युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान समाना सब डिवीजन के गांव धनौरी के 29 वर्षीय युवक के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिवार व गांव में मातम छा गया। मृतक मालक सिंह के पिता बलजीत सिंह निवासी गांव धनौरी ने बताया कि रोजगार की तलाश में लाखों रुपये खर्च कर उसका बेटा 7 वर्ष पहले पत्नी व वेटे सहित अमेरिका गया था।
अमेरिका टैक्सी चलाता था मृतक
ड्राइवर के तौर पर कार्यरत मलिक सिंह अपने परिवार के साथ वहां रह रहा था। रविवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के नजदीक संतुलन बिगड़ जाने से उसका ट्रक पलट कर खाई में गिर गया और इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
पत्नी और दो बच्चे
मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। परिवार ने पुत्र के संस्कार हेतु अमेरिका जाने के लिए तुरंत वीजा दिलाने की प्रशासन से मांग की।






