कनाडा। Canada News, Punjabis are returning home after leaving PR of Canada: कनाडा और भारत के तल्ख होते रिश्ते और कनाडा सरकार द्वारा स्टडी के लिए फीस बढ़ाने के बाद भारतीय छात्रों का कनाडा से मोहभंग हो रहा है। खासकर पंजाब के लोग कनाडा का पीआर छोड़कर वापस अपने वतन लौट रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा लगातार भारत विरोधी गतिविधियां करने से पंजाबी परेशान हैं। कनाडा में पिछले कुछ महीने से गतिविधियां ठीक नहीं चल रही है। जिससे पिछले 6 माह में 42,000 लोगों ने वहां की पीआर (PR) ही छोड़कर वतन वापसी कर ली है।
निज्जर की हत्या के बाद कनाडा से रिश्ते तल्ख
भारत की हिट लिस्ट में शामिल आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा-भारत में तनातनी लंबी चली। इसी बीच चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए, जिनमें कनाडा की पीआर छोड़कर अपने वतन वापसी करने वालों में बड़ी संख्या भारतीय विशेष तौर पर पंजाबियों की है। इसके पीछे वहां बढ़ती महंगाई, बढ़ते किराए और अन्य कई कारण परेशानी का सबब बन चुके हैं।
42000 लोगों ने छोड़ी PR
इस साल के पहले 6 महीनों में 42 हजार लोगों ने कनाडा की स्थाई नागरिकता (पीआर) छोड़ दी है। साल 2022 में यह संख्या 93,818 थी। कनाडा सरकार के आव्रजन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2021 की शुरूआत में 85,927 लोगों ने कनाडा छोड़ा था, जिनमें बड़ी संख्या में पंजाबी थे।
कनाडा में क्राइम बढ़ा
खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों और खतरनाक गैंगस्टरों को पनाह देने के कारण कनाडा में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कनाडा में बिजनैसमैन एंडी डुंगा के शोरूम पर फिरौती के लिए फायरिंग, रिपुदमन सिंह की हत्या, आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या, सुक्खा दुनाके की हत्या, गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग जैसी घटनाओं ने वहां का माहौल खराब कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
पंजाब के ए श्रेणी के गैंगस्टरों में लखबीर सिंह लांडा, गोल्डी बराड़, रिंकू रंधावा, अर्शदीप सिंह, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, गुरपिंदर सिंह बाबा दल्ला जैसे अपराधी कनाडा में छिपे हुए हैं। कनाडा में ओटावा निवासी जसविंदर सिंह जस्सा का कहना है कि ट्रूडो सरकार में कई चीजें महंगी हो गई हैं।