डेली संवाद, नई दिल्ली। Lok Sabha: लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे पर सख्त कार्रवाई करते हुए आज 33 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वाले 33 सांसदों को स्पीकर ओम बिड़ला ने सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
सस्पेंड किए गए में नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं। आपको बता दे कि इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे।
जिनमे कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे। अब तक कुल 46 लोकसभा सांसद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित हो चुके हैं। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग