डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: गत दिवस पहले पंजाब पुलिस का 7.6 फीट पूर्व लंबा कांस्टेबल जगदीप सिंह को पुलिस ने हीरोइन समेत पकड़ लिया था जिसके बाद अब वह जेल में बंद है। पुलिस की गिरफ्त में से उसने कई खुलासे किए है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उनसे बताया कि उसकी पत्नी लंबे समय से नशे की आदी थी। पत्नी की नशा पूर्ति को पूरा करने के चक्कर में वह इस नशे के धंधे में आ गया था। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि पत्नी के नशे की पूर्ती के लिए उसने जॉब के दौरान ही तस्करी शुरू कर दी थी।
नशे के धंधे में फायदा हुआ तो पुलिस की नौकरी छोड़ दी
जिसके बाद उसको इस नशे के धंधे में ज्यादा फायदा होने लगा तो उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद वह पूरी तरफ से इस धंधे में सक्रीय हो गया। उसने इस बात की भी जानकारी दी कि वह पाकिस्तान के दो नशा तस्करों बाबा इमराल और अली शाह के साथ जुड़ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
इन दोनों पाकिस्तानी नशा तस्करों से ही वह नशा मंगवाता था। बता दे कि जगदीप सिंह अपने लंबे कद के कारण फेमस हुआ था। इसके साथ ही उसने अमेरिका गोट टेलेंट में भी हिस्सा लिया था। जगदीप सिंह की पत्नी इस समय नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती है यह उसका ईलाज चल रहा है।