डेली संवाद, चंडीगढ़/ कनाडा। Canada India News: कनाडा में बैठ कर हत्या करवाने, फिरौती मांगने और कई वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी पिस्तौल, कारतूस, मोटरसाईकिल और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
पुलिस के मुताबिक इनका आका कनाडा में बैठकर पंजाब में हत्याएं करवाता है। इसके साथ ही इनका मुख्य धंधा फिरौती है। पुलिस के अनुसार इसका सरगना कनाडा में ही मौजूद है। पुलिस ने काबू किए गए तीन शूटरों से तीन देसी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल, नशीली गोलियां व अन्य सामान बरामद किया है।
कनाडा में गोपी है सरगना
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू, मनप्रीत सिंह उर्फ सेवक व लवप्रीत सिंह उर्फ लभा के रूप में की है जबकि कनाडा में बैठे सरगना की पहचान दविंदरपाल सिंह उर्फ गोपी के रूप में की है।
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन गैंगस्टर
थाना सदर जगराओ की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट, आर्म एक्ट, साजिश के तहत फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सीआईए के सब इंसपेक्टर गुरसेवक सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी दविंदरपाल सिंह गोपी कनाडा से अच्छे कारोबारी लोगों को कनाडा से फोन कर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगता है और मोटी रकम की मांग करता है।
गैंग में शामिल शूटरों को असला भी दिया
उक्त आरोपी ने अपना गैग बनाया हुआ है, गैंग में शामिल शूटरों को असला भी दिया हुआ है। अगर कोई फिरौती देने से मना करता है तो उक्त शूटर उसके घर के बाहर जाकर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
तीनों शूटर नशीली दवाईयां बेचने का धंधा भी करते हैं जो कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुधार से जस्सोवाल की तरफ जा रहे है जिस पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को काबू कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।






