Jalandhar News: जालंधर में आज बंद रहेंगी कई सड़कें, सुबह 10 बजे से इन सड़कों पर मत जाएं

Daily Samvad
3 Min Read
Traffic

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News, Many roads closed in Jalandhar today: जालंधर शहर में आज शोभायात्रा है। घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें, नहीं को कई घंटों तक ट्रैफिक की जाम में फंसे रहेंगे। शोभायात्रा के कारण पुलिस ने शहर में कई रास्ते बंद कर दिए, कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील

क्रिसमिस को लेकर इसाई समाज द्वारा शहर में कई रास्तों पर शोभायात्रा आज निकाली जा रही है। इसे देखते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 24 जगहों से रूट को डायवर्ट किया है। ये शोभायात्रा पादरी जतिंदर सारोवर के नेतृत्व में निकाली जाएगी। जोकि चर्च ऑफ साइन एंड वंडर्स से शुरू होगी।

नकोदर रोड से निकलेगी शोभायात्रा

शोभायात्रा वहां से निकलकर जालंधर-नकोदर हाईवे टीवी टावर, कॉलोनी खांबरा कॉलोनी, से होते हुए वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, यहां भगवान श्री वाल्मीकि चौक के पास से निकाली जाएगी।

शोभायात्रा में 20 हजार लोग होंगे शामिल

पादरी जतिंदर सारोवर ने दावा किया है कि इस यात्रा में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसे देखते हुए सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक इस शोभा यात्रा में ईसाई समुदाय के लगभग 18 से 20 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इस शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को निर्विघ्न चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने 24 जगह से रूट को डायवर्ट किया गया है। ये डायवर्शन सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक रहेगा।

इन रास्तों पर डायवर्ट किए गए रुट

  • अड्डा खांबरा
  • अड्डा खुरला किंगरा
  • वडाला चौक
  • श्री गुरु रविदास चौक
  • टी. प्वाइंट खालसा स्कूल
  • डॉ. अम्बेदकर चौक (नकोदर चौक)
  • भगवान वाल्मीक चौक (ज्योति चौक)
  • शू-मार्केट टी.प्वाइंट
  • फ्रेंड्स सिनेमा चौक
  • श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक)
  • प्रेस क्लब चौक से शास्त्री चौक
  • मिलाप चौक से पुलिस डिवीजन नंबर-3
  • शास्त्री चौक से लाडोवाली रोड/कोर्ट चौक की तरफ
  • फ्रेंड्स सिनेमा चौक
  • प्रीत होटल मोड़ के नजदीक
  • शक्ति नगर नजदीक पार्वती जैन स्कूल से बस्ती अड्डा चौक की तरफ
  • टी.प्वाइंट जेल चौक
  • कपूरथला चौक
  • वर्कशॉप चौक
  • साईंदास स्कूल मोड़ के सामने ग्राउंड गेट
  • अड्डा टांडा रेलवे फाटक
  • अड्डा होशियारपुर फाटक

पढ़ें ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी लेटर

traffic route diverted in Jalandhar
traffic route diverted in Jalandhar

करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए पार्क का हाल देख लो…

Smart City Jalandhar। करोड़ों का घोटाला, पूर्व पार्षद ने किया बड़ा खुलासा | Daily Samvad









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *