डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। अमृतसर में एक बार फिर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। झगड़ा मामूली तकरार के बाद शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने गोलियां चलाने वाले दो सगे भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अमृतसर के गांव चविंडा देवी में फायरिंग
गोलियां चलाने की घटना अमृतसर के गांव चविंडा देवी की है। राम दिवाली निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि वे अपनी बाइक ठीक करवाने के लिए चविंडा देवी बस स्टैंड के पास आया हुआ था। वहीं, दो सगे भाई नहला-देहला आ गए।
दो भाइयों ने मिलकर मारी गोली
पहले तो उससे आराम से बात करते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने उससे लड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच एक ने हथियार निकाला और उस पर गोली चला दी, जो उसके पैर पर लगी है।
भाइयों नेहला-देहला के खिलाफ मामला दर्ज
थाना चविंडा देवी पुलिस थाने में दोनों भाइयों नेहला-देहला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों की जसपाल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद तैश में आकर दोनों युवकों ने जसपाल पर गोलियां चला दीं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली जसपाल के पैर पर लगी हैं। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों भाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गोलीबारी के घटना के बाद इलाके में दहशत का मौहाल बन गया है।
करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए पार्क का हाल देख लो…






