डेली संवाद, नई दिल्ली। Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की अमेरिका में हत्या की साजिश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बात कही है। भारतीय अधिकारी पर हत्या कि साजिश का आरोप के बाद पीएम मोदी पहली बार खुलकर बोले हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
उन्होंने कहा है कि इस बारे में सबूत मिलने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, अमेरिका में एक भारतीय अधिकारी पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। भारतीय अधिकारी पर आरोप लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अपना बयान दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मोदी ने साफ कहा कि अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ अच्छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करने को तैयार हैं। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों में मौजूद कुछ चरमपंथी समूहों की गतिविधियों पर गंभीर चिंता भी व्यक्त की है।