डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के स्टोर ब्रांच में भारी धांधली चल रही है। आरोप है कि नगर निगम के स्टोर ब्रांच में पुराने सामान गायब किए जा रहे हैं। नए सामान को लगाने में जहां मोटी रकम कमीशन के तौर पर ली जा रही है, वहीं पुराने सामान को कोई अता पता नहीं है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
नगर निगम के कई ब्रांचों के दफ्तरों में गर्मियों में एयर कंडीशन लगाए गए, वहां से पुरानी एसी उतारे गए, लेकिन इन पुराने एसी का अता-पता नहीं है। नगर निगम के सूत्रों की माने तो दफ्तरों में लगे पुराने एसी को खराब बता कर नए एसी खरीदने में खेल किया।
ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत
सूत्र बता रहे हैं जो एसी खराब बताए गए, वो बिल्कुल ठीक थे। नए एसी लगाने के बाद पुराने एसी गायब बताए जा रहे हैं। इसी तरह नगर निगम स्टोर से कई पुरानी आलमारियां, कुर्सियां और टेबल भी गायब बताए जा रहे हैं। इस खेल में ठेकेदार और कुछ अफसरों की मिलीभगत बताई जा रही है।
पुराने सामान की नहीं हुई नीलामी
नियमता नगर निगम के स्टोर में पुराने सामान रखे जाते हैं। उसे नीलामी के जरिए बेचा जाता है, जिससे नगर निगम को रेवेन्यू आता है। लेकिन पिछले कई साल से नगर निगम के स्टोर में पुराने सामानों का गायब होने के सिलसिला चल रहा है।
जालंधर नगर निगम के स्टोर में चल रही धांधली को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर और पंजाब विजीलैंस ब्यूरो से शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि पिछले पांच साल से स्टोर में लाखों रुपए की धांधली की गई है।
पिछले पांच से चल रही है धांधली
मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत में कहा गया है कि पिछले पांच में स्टोर द्वारा खरीद फरोख्त किए गए सामानों की जांच करवाई जाए। साथ ही नए सामान खरीदने और उसे लगाने की फिजिकल वेरीफिकेशन और जांच हो। क्योंकि लाखों रुपए की धांधली हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
शिकायत में यह भी कहा गया है कि पिछले पांच साल में स्टोर से जो भी पुराने सामान बेचे गए हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए। क्योंकि पुराने सामान के नाम पर जालंधर नगर निगम में जमकर धांधली की जा रही है।
करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए पार्क का हाल देख लो…







