Chandigarh News: चंडीगढ़ जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, बंद रहेंगी कई सड़कें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Daily Samvad
4 Min Read
Traffic Divert Route

डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान 22 दिसंबर को चंडीगढ़ में कई रास्तों को बंद किया जाएगा। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें पुलिस ने लोगों को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक सेक्टर 2 और 3 के चौक से लेकर सुखना लेक तक रास्ते पर न आने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील

सुखना पथ पर भी श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज से लेकर संत कबीर स्कूल तक के रास्ते को गृहमंत्री की विजिट के दौरान बंद किया जाएगा। इसके अलावा श्याम मॉल के पास लेबर चौक से लेकर दक्षिण मार्ग पर जीरकपुर तक के लिए रूट को डायवर्ट किया जाएगा।

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट्स देखकर ही घर से बाहर निकलें। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कल रिहर्सल की जाएगी। इस दौरान भी इन रास्तों को बंद किया जाएगा।

अमित शाह करेंगे 375 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन

गृहमंत्री अमित शाह सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 375 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 44 ASI और 700 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है।

amit shah

शहर में 3 घंटे रुकेंगे अमित शाह

गृहमंत्री का कार्यक्रम दोपहर बाद का है। वह शहर में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे। अमित शाह चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वहीं, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉयज हॉस्टल के 140 कमरों का भी उद्घाटन करेंगे।

नगर निगम के प्रोजैक्ट का भी करेंगे उदघाटन

इसके अलावा नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार न्यू STP प्लांट और रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार STP प्लांट, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ की लागत से बने STP प्लांट, सेक्टर 26 CCET में 18 करोड़ की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक, धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

टाटा सफारी मिलेगी पुलिस को

अमित शाह नए SI और कॉन्स्टेबल की जॉइनिंग के साथ ही पुलिस विभाग को करीब 25 टाटा सफारी व्हीकल देंगे। 3 करोड़ 75 लाख से टाटा सफारी व्हीकल खरीदे गए हैं। शहर में प्रदर्शन और अन्य उपद्रव की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए करीब 75 लाख की लागत से कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल भी पुलिस को दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

अमित शाह कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ-साथ कई नए प्रोजेक्ट का नींव पत्थर भी रखेंगे। इसके लिए यूटी प्रशासन की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट चिह्नित किए हैं। इनमें इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में करीब 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गवर्नमेंट हाई स्कूल सारंगपुर में 10 करोड़ और करसान में 16 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का नींव पत्थर रखने की तैयारी की जा रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *