डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने गांव भामे कलां, तहसील सरदूलगढ़, जिला मानसा में सरपंच के हो रहे उपचुनाव को मुख्य रखते हुए श्रमिकों के लिए 24 दिसंबर, 2023 को चुनाव वाले दिन वेतन सहित साप्ताहिक छुट्टी की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
एक प्रवक्ता ने बताया कि गांव भामे कलां, तहसील सरदूलगढ़, जिला मानसा में सरपंच के उपचुनाव के लिए पंजाब में स्थित दुकानों और तजारती संस्थानों/औद्योगिक संस्थानों में काम करने वाले श्रमिक, जो संबंधित ग्राम पंचायत के वोटर है, को वोट का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए 24.12.2023 रविवार को सरकार ने इन निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली उन दुकानों और तजारती संस्थानों/औद्योगिक संस्थानों में जहां रविवार का नागा नहीं रखा जाता के लिए वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश घोषित किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग