डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में डीसी दफ्तर के बाहर जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हंगामा रेहड़ी/ फड़ियों वालों द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मां
बता दे कि कुछ दिनों पहले जालंधर में पुलिस कमिश्नर द्वारा अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की गई थी जिसके कारण रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों की रेहड़ी उठवा दी थी जिसके कारण आज डीसी दफ्तर के बाहर हंगामा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े मॉल के बाहर लोगों की गाड़ियां खड़ी हैं जिन पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है ना ही उनके चालान नहीं काटे जाते है। सिर्फ गरीब लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है।
प्रशासन उन्हें कर रहा बेरोजगार
उन्होंने कहा कि उनकी रेहड़ी-फड़ी उठवा कर प्रशासन उन्हें बेरोजगार कर रहा है जोकि ना किया जाए और उन्हें उनका हक दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एक रेहड़ी-फड़ी लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले शख्स को उठा दिया जाएगा तो वे फिर वे कहां जाएगे।






