नई दिल्ली/कनाडा। Canada India News: कनाडा और भारत के तल्ख रिश्ते के बीच दोनों देशों के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। भारत के बाद कनाडा के पीएम ने बयान दिया, इसके बाद फिर से भारत के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। भारत खुलकर कनाडा को लेकर बात कर रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
भारत की तरफ से कहा गया कि कनाडा को लेकर उसका प्रमुख मुद्दा उस देश में सक्रिय देश विरोधी तत्वों (India Canada Relations) को दी गई जगह को लेकर है। साथ ही उसने उम्मीद जताई कि वह भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को बढ़ावा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत को उम्मीद है कि कनाडा अलगाववादियों और भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। बागची ने कहा कि अब भी मुख्य मुद्दा यह है कि अलगाववादियों और भारत विरोधी तत्वों को दी जा रही जगह है।
खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में की गई हत्या से भारतीय एजेंटों को जोड़ने के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद से भारत और कनाडा के संबंधों में गंभीर तनाव रहा है। ट्रूडो की ओर से सितंबर में लगाए गए इस आरोप को भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया था।
कनाडा के साथ भारत के रिश्तों में बदलाव
विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची की टिप्पणी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में एक भारतीय नागरिक पर हत्या के प्रयास की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद कनाडा के साथ भारत के संबंधों में “एक महत्वपूर्ण बदलाव” आया है।
बागची ने कहा कि हमारी स्थिति सुसंगत रही है। हमने इस बात पर प्रकाश डाला है कि हम समस्या को कैसे देखते हैं और स्पष्ट रूप से, मुख्य मुद्दा उस देश में चरमपंथियों, आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों को दी जाने वाली जगह है।
स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं
हालांकि, उन्होंने ट्रूडो की टिप्पणियों पर सीधी टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया। बागची ने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि उन्होंने कोई बदलाव देखा है या नहीं। निश्चित रूप से, हमारी स्थिति सुसंगत बनी हुई है और हमें उम्मीद है कि वे ऐसे चरमपंथी तत्वों पर कार्रवाई करेंगे जो अपने देश में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं।
निज्जर की हत्या के बाद रिश्ते हुए तल्ख
आपको बता दें कि इसी साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता को लेकर भारत पर ट्रूडो के आरोप के बाद कनाडा के साथ संबंध गंभीर तनाव में आ गए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी के रूप में घोषित किया था। नई दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को “बेतुका” बताकर खारिज कर दिया था। ट्रूडो ने कहा, “मुझे लगता है कि एक समझ की शुरुआत हुई है कि वे इसके माध्यम से अपना रास्ता नहीं बिगाड़ सकते हैं और इस तरह से सहयोग करने के लिए एक खुलापन है कि शायद वे पहले कम खुले थे।
ट्रेवल एजैंट स्वराज पाल सिद्धू ने ठगे 2 करोड़ रुपए






