Canada to India News: कनाडा से कार चलाकर भारत पहुंचा शख्स, अटारी बार्डर पर स्वागत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Canada to India News: जिद, जज्बा और जुनून। अगर आपके पास यह तीनों चीजें हैं, तो आप सात समंदर पार से अपनी कार लेकर भारत आ सकते हैं। या भारत से सात समंदर पार सड़क यात्रा कर सकते हैं। एसे ही एक रोमांचकारी यात्री हैं जसमीत सिंह। जिन्होंने कनाडा से भारत की 19,000 किमी की यात्रा कार से की।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

एडवेंचर के दीवाने जसमीत सिंह ने कनाडा से भारत तक 40 दिनों में 19,000 किलोमीटर की रोड का सफर तय करके रोमांच को प्राप्त किया। जिद, जज्बा और जुनून से प्रेरित, उनकी यह असाधारण यात्रा मुफ्त नहीं थी। इतनी लंबी दूरी की सड़क यात्रा के सपने को साकार करने के लिए उन्हें 25,00,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़े।

19,000 किमी का सफर तय किया

जुनूनी ट्रैवलर जसमीत सिंह ने 19,000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर अपने वाहन में तय किया है। इस सफर ने उन्हें व्यापक प्रशंसा दिलाई है और यात्रा के अपने विशिष्ट दृष्टिकोण के लिए उन्हें काफी सराहा गया।

18 देशों की यात्रा करना पड़ा

जसमीत सिंह ने लगभग 40 दिनों में अपनी फोर्ड ब्रोंको एसयूवी से भारत की यात्रा की। अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले, उन्होंने 18 देशों की यात्रा की। रिपोर्ट के मुताबिक जसमीत ने बताया कि उन्होंने इस रोड ट्रिप के आयोजन में 2.5 साल बिताए। कई ऐसे मौके भी आए जब उन्हें अपनी एसयूवी में रात बिताने के लिए भी मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील

जमसीत ने पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश किया। जहां अमृतसर के पास अटारी-बाघा सीमा पर उनके परिवार ने उनका हार्दिक स्वागत किया। उनकी अद्भुत सड़क यात्रा इस समय सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है। कार प्रेमी जसमीत अब अपनी कार को किसी अन्य जगह ले जाने पर विचार कर रहे हैं।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें

Jalandhar के Police Commissioner का Action | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *