डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में नशे में धुत एक लड़की ने जमकर हंगामा किया। लड़की ने आटो रिक्शा के ड्राइवर के साथ लड़ाई की और बाद में नशे की हालत में आटो रिक्शा में ही बेहोश हो गई। इसके बाद 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे सिविल अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
गढ़ा इलाके में नशे में धुत लड़की ने जबरदस्त हंगामा किया। ई-रिक्शा चालक प्रवेश कुमार को गढ़ा चौक के पास एक युवती मिली। युवती ने उसे बस स्टैंड के पास छोड़ने को कहा। चालक उसे बस स्टैंड लेकर चला गया। प्रवेश कुमार जब बस स्टैंड पहुंचा तो लड़की ने कहा कि उसे दोबारा गढ़ा के पास छोड़ दो।
गढ़ा में आटो के अंदर बेहोश हुई लड़की
जब वह उसे दोबारा गढ़ा लेकर पहुंचा तो युवती ई-रिक्शा के अंदर बेहोश हो गई। वह लड़की को मोहल्ले में ले गया। इस दौरान लड़की को उतारने के लिए मोहल्ले की महिलाएं आईं। जिनके साथ नशे में धुत लड़की ने जमकर गाली-गलौज की।
ई-रिक्शा चालक प्रवेश कुमार की पत्नी पूजा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी कोई भी मदद नहीं की गई। उल्टा उन्हें डराया धमकाया गया। उन्होंने कहा कि इंसानियत निभाने वाले लोगों के साथ प्रशासन अच्छा बर्ताव करे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
उधर, थाना-7 के एसएचओ मुकेश कुमार ने कहा कि लड़की ने शराब पी रखी थी, उसे सिविल अस्पताल भेजा दिया गया। वहीं परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी ध्यान है। अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।