Punjab News: वित्त मंत्री द्वारा बैंकों को रोज़गार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली स्कीमों पर ज़ोर लगाने के निर्देश

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में रोज़गार पैदा करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत कर्ज़ों के वितरण पर बैंकों को पूरा ज़ोर लगाने की हिदायत करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पी. एन. बी) और स्टेट लेवल बैंकरज़ कमेटी (एस. एल. बी. सी) में शामिल अन्य बैंकों को मार्च 2024 तक राज्य में स्टार्टअप्पस के लिए मुद्रा और अन्य कर्ज़ों के वितरण के निर्धारित किये गए अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील

उन्होंने कहा कि बैंक की तरफ से इन कर्जों के वितरण के मौके पर राज्य में एस. सी/ एस. टी भाईचारे और महिलाओं के सशक्तिकरण, नौजवानों के द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप्प, और माईक्रो, लघु और दर्मियाने उद्योगों की मज़बूती पर केंद्रित योजनाओं पर विशेष ज़ोर दिया जाए। पंजाब के वित्त मंत्री, जो आज यहाँ पंजाब भवन में राज्य सभा के मैंबर और वित्त संबंधी संसदीय सलाहकार कमेटी के मैंबर विक्रमजीत सिंह साहनी के साथ लीड बैंक पी. एन. बी और अन्य बैंकों की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

50,000 से 2 करोड़ रुपए तक दे कर्ज़े की सुविधा दी जा रही

यह मीटिंग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी. एम. एम. वाई), प्रधानमंत्री रोज़गार उत्पत्ति प्रोग्राम (पी. एम. ई. जी. पी), और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि के अंतर्गत स्वै-रोज़गार और स्टार्टअप्प के लिए इन बैंकों द्वारा दिए गए कर्ज़ों की मात्रा का पता लगाने के लिए बुलाई गई थी। इन योजनाओं के अंतर्गत राष्ट्रीकृत बैंकों की तरफ से नौजवान उद्यमियों को 50,000 से 2 करोड़ रुपए तक दे कर्ज़े की सुविधा दी जा रही है।

सिर्फ़ 52 मामलों को ही मंज़ूरी दी

वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि उद्योग और वाणिज्य विभाग ने आई. टी. आई के पास विद्यार्थियों को 10 लाख रुपए तक के छोटे प्रोजेक्टों के लिए कर्ज़े के वितरण को उत्साहित करने के लिए बैंकों को एक अर्ध-सरकारी (डी. ओ) पत्र लिखा है। उन्होंने आगे कहा कि बैंकों को भेजे गए आई. टी. आई. के विद्यार्थियों के 623 मामलों के विरुद्ध सिर्फ़ 52 मामलों को ही मंज़ूरी दी है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि बैंक जल्दी ही अपनी कारगुज़ारी में सुधार करेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा उनको अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंकों की कारगुज़ारी की समीक्षा करने के लिए जल्दी ही उनके साथ एक और मीटिंग करेंगे।

पंजाब सरकार रोज़गार के मौके पैदा करने के लिए पूरी ताकत लगा रही

इस दौरान विक्रमजीत सिंह साहनी ने बैंकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी. एम. एम. वाई.) की तीनों शिशु, किशोर और तरुन स्कीमों के अंतर्गत कर्ज़े बाँटने के लिए ज़ोर देते हुये कहा कि वह सिर्फ़ छोटे कर्ज़ों तक ही सीमित न रहें। उन्होंने कहा कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिया है कि यदि नौजवानों को यह कर्ज़े देने में कोई कमियां हैं तो ज़रूरत पड़ने पर वह दख़ल देंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार रोज़गार के मौके पैदा करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है और नौजवानों को हुनरमंद बनाने, किसानों को मज़बूत करने और समाज के कमज़ोर वर्गों को ऊँचा उठाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अलग-अलग बैंकों की लगभग 6300 ब्रांचें हैं और यदि हरेक शाखा अलग-अलग स्कीमों के अधीन कम से कम 5 कर्ज़ केस पास करती है तो इससे राज्य के 30,000 से अधिक नौजवानों के भविष्य को उज्जवल करने में मदद मिलेगी।

ट्रेवल एजैंट स्वराज पाल सिद्धू ने ठगे 2 करोड़ रुपए















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *