डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका में एक बार फिर खालिस्तानियों घटिया करतूत सामने आई है। खबर है कि एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर को निशाना मनाया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क में हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर तोड़फोड की गई है। कि विदेश में ऐसे लगातार मामले सामने आ रहा है यहां खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हिंदू को निशाना मनाया जाता है।
A Hindu temple has been vandalised with anti-India and pro-Khalistan graffiti on its exterior walls in Newark, California, United States. Newark Police has assured a thorough investigation into the incident. pic.twitter.com/ruhEY6nkv1
— ANI (@ANI) December 23, 2023
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं दूसरी तरफ नेवार्क पुलिस ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है। इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी बता दे कि वहीं, इस वर्ष जनवरी में तीन हिंदू मंदिरों को मेलबर्न में निशाना बनाया गया था।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






