डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं। आज यानी 23 दिसंबर 2023 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 79.18 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 73.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील
जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। हालांकि, राज्यों के अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतों में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई से यूपी तक अलग-अलग शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से VAT लगाती
इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।