Corona In Punjab: पंजाब के लिए बड़ी राहत! कोविड के नए वैरिएंट का कोई मामला नहीं

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Corona In Punjab: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आ रही है। राज्य में अब तक कोविड के नए वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह दावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य में कोविड के नए स्वरूप का कोई मामला नहीं है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

वहीं कोरोना से निपटने केलिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। डॉ बलबीर सिंह ने रविवार को सरकारी राजिंदरा अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कोविड वार्ड का निरीक्षण करते हुए कहा कि हालांकि राज्य में अभी तक कोविड के नए स्वरूप का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी व्यवस्था कर ली है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यवासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन अभी तक राज्य में कोविड के किसी नए स्वरूप का कोई मामला सामने नहीं आया है।

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की दी सलाह

बता दें कि कोविड-19 और इसके नए सब-वेरिएंट JN1 और सर्दी जुकाम सहित सांस संबंधी बीमारियों की बढ़ती संख्या के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण पूर्व एशिया के देशों से सतर्कता और निगरानी मजबूत करने की अपील की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों से एहतियात के तौर पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने का आग्रह किया है।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *