डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में नशा बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन युवकों की नशे के कारण मौत की खबरें सामने आती ही रहती है। ऐसी ही एक खबर चंडीगढ़ से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
खबर है कि चंडीगढ़ में एक भाई नशे में इतना अंधा हो गया कि उसने नशे में अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतर दिया। दरअसल शराब के लिए पैसे नहीं होने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिस दौरान गुस्से में आए बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
घटना चंडीगढ़ के गांव धनास की बताई जा रही है। आरोपी का नाम जसपाल बताया जा रहा है और वहीं मृतक की पहचान अमरजीत के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






