डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर। Iqbal Singh Lalpura: भाजपा के सीनियर नेता और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Minorities Commission) के चेयरमैन (Chairman) इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh Lalpura) का फेसबुक पेज (Facebook) हैक हो गया है। इसकी जानकारी उनके बेटे अजय वीर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर सांझा की गई है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
उन्होंने इस पेज से किसी भी प्रकार के अपडेट के प्रति सचेत और सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने पिता इकबाल सिंह लालपुरा के फेसबुक पेज की तस्वीर शेयर की है। सोमवार को शाम राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के बेटे अजय वीर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए से जानकारी सांझा की।
बेटे अजयवीर ने दी जानकारी
अजय वीर ने ने लिखा कि सभी से अनुरोध है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा का आधिकारिक पेज हैक हो गया है। इस पेज से किसी भी प्रकार के अपडेट के प्रति सचेत और सावधान रहें।

पंजाब के रूपनगर के रहने वाले इकबाल सिंह लालपुरा ने 1981 में जरनैल सिंह भिंडरावाला की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई थी। उस समय लालपुरा पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को गिरफ्तार करने के लिए बने पैनल में जरनैल सिंह चहल और तत्कालीन एसडीएम बीएस भुल्लर भी शामिल थे।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






