डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पीपल का पेड़ काटने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। जालंधर के मास्टर तारा सिंह नगर में पीपल का पेड़ काटने को लेकर शिव सेना के कुछ नेताओं ने कड़ा विरोध किया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

जानकारी के मुताबिक मास्टर तारा सिंह नगर ने पीपल का पेड़ काट दिया गया। कहा जा रहा है कि जिसकी कोठी के सामने पीपल का पेड़ लगा था, उन्होंने कश्मीरी मुसलमानों को बुलाकर पेड़ कटवा दिया। जिससे हिन्दुओं में रोष पैदा हो गया।
शिवसेना के नेताओं ने जताया रोष
मौके पर पहुंचे शिव सेना के नेताओं ने रोष जताते हुए पुलिस से मांग की है कि पीपल का पेड़ कटवाने वाले और काटने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए पीपड़ की लकड़ियां कब्जे में ले ली है। पुलिस के मुताबिक पेड़ काटने वाले कश्मीरियों को भी हिरासत में लिया गया है।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






