डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Government Jobs: पंजाब में दसवीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है पंजाब में बिजली विभाग में बंपर नौकरियां निकली हैं। ये भर्तियां पंजाब सरकार के अधीन पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी की गई हैं।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
PSPCL ने असिस्टेंट लाइनमैन के 2500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें सामान्य के लिए 849, ईडब्ल्यूएस के लिए 250, अनुसूचित जाति के लिए 375, पिछड़ा वर्ग के लिए 312, पूर्व सैनिकों के लिए 259, लोक निर्माण विभाग के लिए 100, खेल में 92 और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 25 पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वहीं कुल 2500 पदों में से 837 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आपको बता दें कि पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 26 जनवरी से शुरू हो गई है। इसकी आखिरी तारीख 15 जनवरी तक तय की गई है। आवेदन के तहत 944 रुपये का शुल्क भी देना होगा। जबकि SC और PWD के लिए यह 590 रुपये है।
भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई
आवेदकों को लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 10वीं तक पंजाबी विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को छूट भी दी जाएगी। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट pspcl.in पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कर सकते हैं।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






