डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब में 2 दिन से लगातार धुंध पड़ रही है। धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जिसके कारण हादसे भी बढ़ते जा रहे है पिछले दो दिनों से लगातार एक्सीडेंट को लेकर खबर सामने आ रही थी।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
इसी बीच अब पंजाब के जिला मोगा से भी एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोगा में घनी धुंध के कारण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली और घोड़ा ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई है। मोगा के कोटकपूरा बाइपास पुल पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत लेकर पुल के ऊपर से गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रही घोड़ा ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई।
चालक उछलकर पुल से नीचे गिरा
टक्कर से ट्रैक्टर चालक उछलकर पुल से नीचे गिर गया। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आज सुबह एक कैंटर उसी घोड़ा ट्रॉली से पीछे से टकरा गया, जिससे चालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।