डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: विदेश दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की इंग्लैंड में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक की पहचान तलविंदर सिंह के रूप में हुई है जोकि 35 साल का था।

तलविंदर 2009 में गया था इंग्लैंड
गुरदासपुर के रहने वाले तलविंदर सिंह की इंग्लैंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तलविंदर सिंह 2009 में इंग्लैंड गया था और अब उसने नए साल पर भारत आना था। करीब 14 से वह भारत नहीं आया था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिवार वालों ने सरकार से बेटे के शव को भारत लाने का अनुरोध किया है ताकि आखिरी बार वह अपने बेटे को देख सके।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






