Cabinet Meeting: केंद्र सरकार का नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा, इस फसल का MSP 300 रुपये बढ़ाया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसानों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए नारियल का एमएसपी 50 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

जिसके बाद यह 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा, “एमएसपी (कोपरा के लिए) 2024 के लिए तय किया गया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वर्ष 2024 के लिए कोपरा (नारियल) की मिलिंग के लिए एमएसपी 2023 की तुलना में अधिक होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

मिलिंग नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल नारियल का 250 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। इसके अलावा सड़क परिवहन मंत्रालय ने दो फैसले लिए हैं। त्रिपुरा में खोवेई से हिरना तक सड़क को मंजूरी दे दी गई है। बताया गया कि यह 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रोजेक्ट है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

इससे असम और त्रिपुरा के बीच यातायात कम हो जाएगा। उत्तर और दक्षिण त्रिपुरा के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की तरह काम किया जा रहा है। दूसरा, बिहार के दीघा से सोनपुर तक गंगा नदी पर 6 लेन का पुल बनाया जाएगा, जिस पर 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी। इस पुल के नीचे से बड़े जहाज गुजर सकेंगे।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *