डेली संवाद, नई दिल्ली। Smartphone’s battery: स्मार्टफोन यूजर्स को ज्यादातर काम करने के लिए फोन की जरूरत होती है। उनके सामने अक्सर बैटरी को लेकर परेशानी आती है। कुछ ही घंटे वह फोन यूज करते हैं और बैटरी खत्म होती दिखती है। लेकिन कई ऐसी मिस्टेक्स होती हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जिनकी वजह से बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। हम यहां बताने वाले हैं कि कैसे आप फोन की बैटरी को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। अगर आप ये गलती नहीं करेंगे तो आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक साथ देगी।
कम रखें डिस्प्ले की ब्राइटनेस
कुछ ऐसे यूजर्स होते हैं जो हमेशा ही डिस्प्ले की ब्राइटनेस को फुल रखते हैं। जिसका फोन की बैटरी लाइफ पर तो असर पड़ता ही है। साथ ही वह आंखों के लिए भी सही नहीं रहता है। हमें जरूरत के हिसाब से ब्राइटनेस का एडजस्टमेंट रखना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो पाएंगे कि बैटरी पहले से काफी हद तक सही चलने लगी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
ज्यादा बैटरी वाले एप्स करें अनइन्स्टॉल- स्मार्टफोन में कई ऐसे गैर जरूरी एप होते हैं। जिनका हम बहुत कम यूज करते हैं। लेकिन वह बैकग्राउंड में काफी बैटरी खर्च कर रहे होते हैं। जिसकी वजह से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। इसलिए ऐसे एप्स को अनइन्स्टॉल कर देना चाहिए।
ऑन करें अडैप्टिव बैटरी
हमारे फोन में कुछ सेटिंग होती है जो ऑन करके रखनी चाहिए। हमें बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए ऑप्टिमाइजेशन को हमेशा ऑन रखना चाहिए। इसमें अडेप्टिव बैटरी का भी एक फीचर होता है। जिसे ऑन करके रखने से बैटरी कम खर्च होती है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
कीबॉर्ड साउंड्स और बाइब्रेशन- कुछ यूजर्स कीबॉर्ड के लेआउट पर बाइब्रेशन सेट करके रखते हैं। जिससे काफी बैटरी खर्च होती है। ऐसे में बैटरी बचाने के लिए कीबॉर्ड साउंड्स और बाइब्रेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






