डेली संवाद, पाकिस्तान। Banned New Year Celebration: आर्थिक कंगाली की राह पर चल रहे पाकिस्तान सरकार ने लोगों को एक और झटका दिया है। अब पाकिस्तान में लोग नए साल का जश्न नहीं मना पाएंगे। पाकिस्तान सरकार ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के कारण देश में लोगों के नए साल 2024 का जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने युद्धग्रस्त गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए देश में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में काकड़ ने पाकिस्तानियों से नए साल में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और संयम और विनम्रता दिखाने का आग्रह किया।
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा कि फिलिस्तीन में गंभीर चिंताजनक स्थिति को देखते हुए और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए, सरकार नए साल के अवसर पर किसी भी कार्यक्रम पर सख्ती से प्रतिबंध लगाएगी।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
काकड़ ने आरोप लगाया कि इजरायली बलों ने हिंसा और अन्याय की सभी हदें पार कर दी हैं, 7 अक्टूबर को इजरायली बमबारी शुरू होने के बाद से लगभग 9,000 बच्चे मारे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘गाजा और वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों और निहत्थे फिलिस्तीनियों की हत्या से पूरा पाकिस्तानी राष्ट्र और मुस्लिम जगत बहुत दुखी है।’






