Health Insurance: नए साल से बदल जाएगा हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का तरीका

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Health Insurance: नया साल 1 जनवरी, 2024 को लागू होने के साथ ही हैल्थ इंश्योरेंस खरीदने से जुड़ा एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इसके बाद हैल्थ बीमा खरीदने का पूरा अनुभव ग्राहकों के लिए बदल जाएगा और वे आसानी से पॉलिसी के नियम व शर्तों को समझ पाएंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

दरअसल इंश्योरेंस रैगुलेटरी एंड र डिवैलपमेंट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया हकी ओर से 30 अक्तूबर, 2023 को एक सर्कुलर निकाला गया था, जिसमें सभी हैल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से कहा गया था कि ग्राहकों को एक कस्टमर ने इंफॉर्मेशन शीट (सी.आई.एस.) अनिवार्य रूप से जारी करनी होगी। इसका उद्देश्य बेहद आसान शब्दों में र ग्राहकों को पॉलिसी के बेसिक फीचर्स ने के बारे में बताना है।

क्या होती है C.I.S.?

सी. आई. एस. (C.I.S.) को कस्टमर इंफॉर्मेशन शीट भी कहते हैं। इसमें पॉलिसी के नियम और शर्तों के बारे में लिखा हुआ होता है। नए सर्कुलर के मुताबिक अब सभी हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी को पॉलिसी जारी करते समय ग्राहकों को सी.आई.एस. भी जारी करना होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इसमें कवरेज, वेटिंग पीरियड, लिमिट, फ्री लुक कैंसिलेशन, क्लेम लेने का तरीका और कन्टैक्ट आदि की जानकारी होगी।

ग्राहक की लेनी होगी सहमति

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवैलपमेंट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कहा गया है कि सी.आई.एस. ग्राहकों को देने के बाद कंपनियों को ग्राहकों से सहमति लेनी है कि उनकी ओर से सी.आई.एस. को प्राप्त कर लिया गया है। इससे बीमाधारकों को अपनी पॉलिसी की बेहतर जानकारी होने की उम्मीद है।

पॉलिसी पसंद नहीं आने पर लौटाने का विकल्प

नए सर्कुलर के अनुसार पॉलिसी खरीदने के बाद अगर किसी ग्राहक को पसंद नहीं आती है तो वे इसे एक निश्चित समय में लौटा सकता है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

इससे ग्राहकों को बड़ा फायदा यह होगा कि वे आसानी से पॉलिसी को समझ सकते हैं। अगर पॉलिसी उन्हें अपनी अपेक्षा के अनुरूप नहीं लगती है तो वे उसे वापस कर सकते हैं।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *