डेली संवाद, जालंधर। Weather Update: पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच धुंध का कहर जारी है। इस दौरान मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पंजाब के लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
पंजाब में ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है। राज्य में ज्यादातर स्थानों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलटी बहुत कम है। मौसम विभाग ने आज पूरा दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी की हिदायतें
मौसम विभाग ने लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वह सड़कों पर जाते समय फोग लाइट का इस्तेमाल करे और अपने घरों से सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।
होशियारपुर-पठानकोट में य़ैलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इससे भी घना कोहरा छाया रहेगा। आपको बता दें कि अमृतसर, जालंधर, लुधियना जिले रैंड अलर्ट जोन में हैं जबकि होशियारपुर, पठानकोट यैलो अलर्ट की श्रेणी में रखे गए हैं। इसी तरह से फतेहगढ़ साहिब व गुरदासपुर को ऑरेंज अलर्ट जोन में रखा गया है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
घने कोहरे के चलते आने वाले दिनों में विजिबिलिटी जीरो होने के चलते वाहन चलाने में खतरा पैदा होगा जिसके चलते इस चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए। क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब-हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों में घने कोहरे के कारण कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।






